हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, अल्मोड़ा निवासी दो युवकों की मौत

हल्द्वानी समाचार | लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की…

हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, अल्मोड़ा निवासी दो युवकों की मौत

हल्द्वानी समाचार | लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत लिया। यहां दोनों होटल में नौकरी कर रहे थे। दोनों युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात 12 बजे करीब मोतीनगर चौराहे के पास हाईवे पर लालकुआं से आ रही एक कार (UK04Y-1499) और हल्द्वानी की तरफ से जा रही स्कूटी (UK04U-2622) की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गए। इस बीच हादसे की सूचना मिलते ही मंडी चौकी पुलिस भी मौके पहुंची और कार चालक की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों ही लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान, 35 वर्षीय दीवान सिंह बिष्ट पुत्र बसंत सिंह निवासी बमन सुयाल सेथित बरिया अल्मोड़ा और 20 वर्षीय अभय बिष्ट पुत्र बसंत सिंह निवासी खत्याड़ी स्थित तलार बाड़ी अल्मोड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात दोनों होटल का ही कुछ सामान लेकर गोरापड़ाव जा रहे थे। रास्ते में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान स्कूटी चला रहे दीवान सिंह बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अभय बिष्ट ने एसटीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी पुलिस ने दोनों शवों को देर रात मोर्चरी भिजवा दिया। मंगलवार की सुबह ही दोनों मृतकों के परिजन हल्द्वानी पहुंचे। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि टक्कर मारने वाले कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर अभी तक नहीं दी गई है। लिखित शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *