चंडीगढ़ | हरियाणा में करनाल जिले के तरावड़ी कस्बे में मंगलवार तड़के शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढहने से कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि घटना के वक्त करीब 150 कर्मचारी इमारत के अंदर काम कर रहे थे। दुर्घटना तड़के साढ़े तीन बजे के करीब हुई। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी। राइस मिल मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
करनाल के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि दमकल और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंच गयी है और बचाव अभियान शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रेनी दरोगा निकला सॉल्वर गैंग का सदस्य, वन रक्षक भर्ती में शारीरिक परीक्षा देने पहुंचा था