Accident : सड़क पर पलट गई बस, चालक की मौत, दर्जनों घायल, कई गंभीर

सीएनई काशीपुर। रामनगर से SPNG Factory (शिवांगी फैक्ट्री) जा रही बस यहां एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में चालक…

सड़क पर पलटी बस, चालक की मौत

सीएनई काशीपुर। रामनगर से SPNG Factory (शिवांगी फैक्ट्री) जा रही बस यहां एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार दर्जनों फैक्ट्री कार्मिक (श्रमिक) घायल हो गए। जिसमें से 04 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे एक बस रामनगर से श्रमिकों को लेकर ग्राम रमपुरा स्थित एसपीएनजी (SPNG) जा रही थी। बस में रामनगर और काशीपुर क्षेत्र के तीन दर्जन भर श्रमिक सवार थे। केलामोड़ के पास बस अचानक अनियंत्रि होकर सड़ पर पलट गई।
गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर, चालक की मौत

इस दुर्घटना में बस चालक सनी (30 साल) पुत्र शंकर प्रसाद निवासी सैनिक कालोनी काशीपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार तमाम श्रमिक घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली ने पुलिस की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह हैं गंभीर घायल

घायलों में ग्राम प्रतापपुर निवासी रुकसाना, चिलकिया रामनगर निवासी बसंती व मीना, ग्राम सक्खनपुर निवासी मीना, हल्दुवा निवासी पूजा, हिम्मतपुर निवासी शन्नो, पीरूमदारा निवासी सतेंद्र व अर्चना, प्रेम सिंह, सुनीता, चंद्रपाल, टांडा निवासी भगवती, रामनगर निवासी पुष्पा व सुनीता आदि शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

बस में थी कुल 45 सवारियां

बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 श्रमिक सवार थे। हादसे का कारण ड्राइवर को नींद आना बताया गया है। रामनगर रोड में शिवांगी उर्फ एसपीएनजी काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल कंपनी है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रमिक काम करते हैं। श्रमिकों को उनके घर से रिसीव करके उन्हें वापस छोड़ने के लिए कंपनी द्वारा बस चलाई गया है। आज शनिवार सुबह शिवांगी कंपनी की बस यूके 04 सीए 0137 का चालक रामनगर से श्रमिकों को बैठाते हुए काशीपुर की तरफ फैक्ट्री को आ रहा था। इस दौरान रामनगर रोड स्थित धनौरी पट्टी गांव के पास सुबह लगभग 6:45 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

उत्तरकाशी जिले में फटा बादल, हर तरफ मलबा ही मलबा; देखें तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *