अल्मोड़ा: आजीविका महोत्सव में सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि

⏭️ डीएम, सीडीओ व एसएसपी ने टीम के साथ विविध जगहों का निरीक्षण किया ⏭️ व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश सीएनई…

आजीविका महोत्सव में सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि

⏭️ डीएम, सीडीओ व एसएसपी ने टीम के साथ विविध जगहों का निरीक्षण किया
⏭️ व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में आयोजित होने वाले आजीविका महोत्सव-03 की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इस महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुख्य अतिथि के रूप में पधारना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर आज जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा व मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे सहित जिला प्रशासन की टीम ने विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम टीम ने आर्मी हैलीपैड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद पलटन बाजार से लाला बाजार से शिखर तिराहे तक पैदल स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि झूलते विद्युत तारों को तत्काल ठीक किया जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि केबल नेटवर्क के तारों को भी ठीक किया जाय। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। साथ ही आवारा पशुओं को भी शहर से हटाने के निर्देश दिये।

तत्पश्चात् डीएम ने टीम के साथ कार्यक्रम स्थल हवालबाग पहुंचे।विभागीय स्टॉल लगाने वाले स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने बनाये जा रहे मंच व आने वाले लोगों व जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाय। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रम से पूर्व शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिह सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की टीम उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *