अल्मोड़ा: धौलादेवी में 46 दिव्यांगजनों को बांटे सहायक उपकरण

— क्षेत्र के विकास को सभी मिलकर काम करें: महरा
— नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष बहुगुणा का स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
धौलादेवी विकासखंड मुख्यालय में आज समाज कल्याण विभाग एवं रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरईसी फाउंडेशन) द्वारा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा एवं भाजपा के नये जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने 46 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया।

मुख्य अतिथि विधायक मोहन सिंह महरा ने क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि ऐसे निःशुल्क शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों की सहायता प्रदान कराएं। उन्होंने विकासखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी कहा कि वे ब्लाक के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें और ऐसा करें, जिससे ब्लाक विकास के क्षेत्र में अग्रणी बने। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। शिविर में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट आदि ने भी विचार रखे।

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक मोहन सिंह महरा व भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडीबीओ केशर सिंह बिष्ट ने किया। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख योगेश भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि दीपक नैनवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, महामंत्री लक्ष्मण सिंह, डीके जोशी, आरईसी फाउंडेशन के गणेश शुक्ला, खंड विकास अधिकारी एस. दरियाल, खीमानंद पालीवाल समेत कई प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।