सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है। सोमवार को अनशन पर आशीष और आकाश आदि बैठे। उन्होंने पांच सूत्रीय मांगों का निराकरण करने की मांग की।
सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में अभाविप कार्यकर्ता कॉलेज परिसर पहुंचे। नारेबाजी के साथ अनशन पर बैठ गए। सभा में छात्रों ने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में अधिकांश छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रहे हैं। उनका भविष्य दाव पर है और सभी संकायों में सीट बढ़ाई जाएं। महाविद्यालय को पूर्व में कैंपस का दर्जा मिल चुका है। बावजूद अभी तक कैंपस के रूप में महाविद्यालय संचालित नहीं हो सका है। चार वर्षों से महाविद्यालय भवनों में पीएसी रह रही है।
इसके अलावा भवनों का उपयोग कोविड केयर सेंटर के रूप में भी किया जा रहा है। पीएसी और कोविड केयर सेंटर को तत्काल स्थानांतरित किया जाए। परिसर में निदेशक की नियुक्त की जाए। महाविद्यालय में बहुउद्देश्यीय भवन और खेल मैदानका जीर्णोंद्धार किया जाए। इस मौके पर हिमांशु जोशी, राकेश दानू, रिया, शिवांगी लोहिया, ज्योति खेतवाल, पूजा, दिव्या, दीपा, गुंजन, ललिता, मनोज, धीरज, भूपेंद्र, लक्ष्मण, योगेश, राहुल, हर्षित, विक्रम सिंह, पंकज, मनीष गोस्वामी, पंकज, हेमलता, तनुजा, मनीष पाठक आदि मौजूद थे।