Almora Breaking: 07 लोगों के खातों से उड़ाए करीब 1.52 लाख, 91,203 रुपये वापस लौटाए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। हालिया दिनों में अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत साइबर ठगों ने 07 अलग—अलग लोगों के खातों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। हालिया दिनों में अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत साइबर ठगों ने 07 अलग—अलग लोगों के खातों से करीब 1,52,828 रुपये उड़ा लिये। पुलिस के साइबर सेल द्वारा लगातार लोगों की यह धनराशि वापस दिलाने के प्रयास चल रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते इन मामलों में अब तक कुल 91,203 रुपये खातों मेंं वापस कराए जा चुके हैं। (आगे पढ़े)

मामला—1— ऐरी भवन खत्याड़ी अल्मोड़ा निवासी शिकायतकर्ता गणेश गिरी ने गत 28 अक्टूबर 2021 को साईबर ठगी की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस के साईबर सैल अल्मोड़ा ने कार्यवाही कर ठगी धनराशि 4000 रूपये पीडित के खाते मे वापस करायी है।
मामला—2- शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार निवासी अल्मोड़ा के साथ 11 नवंबर 2021 को साइबर ठगी हुई। सूचना पर साईबर सैल अल्मोड़ा कार्यवाही कर ठगी धनराशि 30,000 रुपये में से 20,000 रुपये पीडित के खाते में वापस करा दिए। शेष 10,000 रुपये ब्लाक करवाये हैं। जिनके वापस होने की प्रक्रिया प्रचलित है।
मामला—3- शिकायतकर्ता नन्दी देवी निवासी अल्मोड़ा के साथ 28 जुलाई 2021 को साईबर ठगी हुई, इसकी सूचना पर साईबर सैल अल्मोड़ा द्वारा कार्यवाही कर ठगी धनराशि 5300 रुपये में से 4000 रूपये पीड़िता के खाते मे वापस करायी गयी।
मामला—4- शिकायतकर्ता मनोज कुमार पांडे निवासी दन्या अल्मोड़ा के साथ 12 अक्टूबर 2021 को साईबर ठगी की सूचना मिली और इसके बाद साईबर सैल ने कार्यवाही की। फलस्वरूप ठगी धनराशि 3657 रुपये में से 3500 रूपये पीडित के खाते मे वापस करायी गयी है।(आगे पढ़े)

मामला—5- शिकायतकर्ता राजीव रंजन निवासी रानीखेत के साथ 14 नवंबर 2021 को साईबर ठगी होने की सूचना प्राप्त होने पर ठगी गई 38,672 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि ब्लॉक करवाई गयी है तथा वापसी की प्रक्रिया प्रचलित है।
मामला—6- शिकायतकर्ता कोटिरेनला निवासी नागा रेजीमेंट रानीखेत के साथ 16 नवंबर 2021 को साईबर ठगी की सूचना पर ठगी गई सम्पूर्ण धनराशि 49999 बरामद कर पीड़िता के खाते में वापस करायी गयी।
मामला—7- शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार निवासी अल्मोड़ा के साथ 16 नवंबर 2021 को हुई साईबर ठगी की सूचना पर ठगी धनराशि 21,200 रूपये में से 9704 रूपये पीड़ित के खाते में वापस करायी गयी। (आगे पढ़ें)

इससे शिकायतकर्ताओं ने राहत की सांस ली है। उन्होंने साइबर सेल अल्मोड़ा का आभार व्य​क्त किया है। साईबर सैल अल्मोड़ा की टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय लाल शाह, एसआई नीरज भाकुनी व कांस्टेबिल मोहन बोरा शामिल रहे।
एसएसपी की अपील

एससपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि साईबर अपराधियों से सर्तकता एवं जानकारी से ही बचा जा सकता है। साईबर अपराधियों ने अपना संक्रमण तेजी से फैलाया है। जो लोगों की मेहनत की कमाई से अपनी जेब भर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यदि आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि प्रयोग कर रहे हैं, तो सावधान रहें। साथ ही किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास करके अपने बैंक एकाउन्ट की निजी जानकारी शेयर न करें और न ही किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करें। उन्होंने कहा है कि फिर भी यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है, तो तत्काल नजदीगी थाना, साईबर सैल या 155260 पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *