Bageshwar News: छात्र—छात्राओं ने होली गीतों से बांधा समा, होली मिलन में खूब उड़ा अबीर—गुलाल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरपीजी कालेज परिसर पर छात्रों ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। होली के गीतों पर छात्र-छात्राएं जमकर थिरके। कुमाऊंनी और होली गीतों का…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पीजी कालेज परिसर पर छात्रों ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। होली के गीतों पर छात्र-छात्राएं जमकर थिरके। कुमाऊंनी और होली गीतों का संगम रहा। अबीर-गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ ने शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसे छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। होली और अन्य गीतों पर छात्राएं भी थिरकीं। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को होली का रंग लगाया और शुभकामनाएं प्रदान की। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि पिछले दो वर्ष से कोरोना के कारण होली नहीं मनाई जा रही थी। इस बार कोरोना की लहर कम हो गई है। इस बार 13 मार्च को रंग पड़ रहा है। 14 मार्च से खड़ी होली का आयोजन गांव-गांव होगा। 19 मार्च को होली की छलेड़ी होगी। कालेज परिसर की परंपरा रही है कि होली पर्व पर प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम आयोजित होते हैं। छात्राओं ने कुमाऊंनी गीत के जरिए होली मिलन कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस दौरान जयदीप कुमार, पूजा फस्वार्ण, नेहा थापा, प्रकाश बाछमी, चांदनी, गढ़िया, नवीन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *