BageshwarCrimeUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : अवैध शराब के साथ आरे का युवक धरा
बागेश्वर। पुलिस ने आरे निवासी एक युवक से 58 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की है। 38 वर्षीय अरविंद खेतवाल नामक युवक के हवाले से पुलिस ने Mc Dowell’s No.- 1 celebration classic XXX Rum के 58 पव्वे बरामद किए हैं। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अशोक पंवार, गोविंद आर्या और संतोष राठौर शामिल थे।
बागेश्वर का दिया रोशन करेगा लखनऊ की उत्तरायणी
हल्द्वानी! डीएम कैंप के पास रात को युवक ने चलाई गोली, पुलिस को खबर नहीं