ऐलान 2022 : उत्तराखंड में आयेगी ‘आप’ की सरकार, सभी 70 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार, संगठन मंत्री अमित जोशी की प्रेस वार्ता

अल्मोड़ा। कांग्रेस संगठन को हाल में अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए उत्तराखंड संगठन मंत्री अमित जोशी पदभार ग्रहण करने के बाद आज…

अल्मोड़ा। कांग्रेस संगठन को हाल में अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए उत्तराखंड संगठन मंत्री अमित जोशी पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। यहां एक होटल के सभागार में तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई।​ जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने दावेदार खड़ा करेगी और पूरी ताकत से चुनावी समर में उतरेगी। अमित जोशी ने कहा कि वर्ष 2022 की आप ने अभी से तैयारियों शुरू कर दी हैं और जनता को उन्हें भारी समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर ‘एक बूथ, एक यूथ’ की आक्रमक शैली में ईमानदार राजनीति को जमीनी स्तर पर खड़ा करने का काम आरम्भ हो चुका है। आप उत्तराखंड के सभी वर्गों युवा, भूतपूर्व सैनिक, कर्मचारी, सामाजिक संगठन व विभिन्न आंदोलन कारियों से आह्वान करती है कि वे आम आदमी पार्टी से जुड़ें। अमित जोशी ने कहा कि राज्य की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, अस्पताल, बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। भाजपा व कांग्रेस ने बारी—बारी से राज्य में शासन किया, लेकिन जनमुद्दों की हमेशा से अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि आप जनता को विश्वास दिलाती है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने मूल सिद्धान्त ईमानदार राजनीति से कभी समझौता नही करेगी। आप ने देश में ईमानदार राजनीति के विकल्प की शुरूआत दिल्ली में आप की सरकार बनाकर की है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में भी उत्तराखंड की जनता आप को एक विकल्प के रूप में जरूर चुनेगी। प्रेस वार्ता में आप के संस्थापक सदस्य जगदीश जोशी, नंदन लाल साह, अखिलेश टम्टा, नीलम डांगी, भुवन चंद्र जोशी, वैभव जोशी, राजेंद्र सिंह राण, शंकर भाकुनी, प्रकाश चंद्र कांडपाल, सईकुल बेग, अकील खान, अली हसन, नवीन चंद्र, विकास कुमा, विनीत आर्या, रवि कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *