सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरर/अल्मोड़ा
प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल को चार साल पूरे होने पर आज सोमेश्वर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार से हिसाब मांगा और कार्यकाल को निराशाजनक करार देते हुए विरोध में पैदल मार्च किया।
पैदल मार्च के दौरान आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अंशुल राना ने क्षेत्र में स्वास्थ्य, बिजली, पानी, शिक्षा, व रोजगार के मुद्दों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार को इन मुद्दों पर 4 सालों के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन 4 सालों में सिर्फ उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का काम किया है। इस पैदल मार्च में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अंशुल राना के साथ विधानसभा यूथ के अध्यक्ष संजय स्यूनरी, विधानसभा मीडिया प्रभारी प्रकाश भाकुनी, नीलम डांगी, रमेश बोरा, राजेंद्र राणा, सचिन गिरी, नंदन बिष्ट, कस्तूरबा नंद उपाध्याय, मोहन पंत, सूरज आर्य, रवि नगरकोटी आदि लोग मौजूद रहे।
ALMORA NEWS: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च, भाजपा सरकार से मांगा चार साल का हिसाब
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरर/अल्मोड़ाप्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल को चार साल पूरे होने पर आज सोमेश्वर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार से…