दु:खद: बाइक रपटने से घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

—बारात से वापस लौटते वक्त हुआ था हादसा
सीएनई रिपोर्टर, कांडा (बागेश्वर)
कमेड़ीदेवी पुलिस क्षेत्रांतर्गत निवासी एक युवक की उपचार के दौरान हल्द्वानी में मौत हो गई है, जबकि उसका साथी यहां जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मालूम हो कि ये तीनों युवक एक बारात से लौटते वक्त बाइक रपटने से घायल हो गए थे। जिन्हें गंभीर चोटें आई थी। युवक की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कांडा के सेरी गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र किशन सिंह गत 05 मार्च को बारात में शामिल होने के लिए कमस्यारघाटी क्षेत्र के रावतसेरा गया था। बारात वह अपने सार्थियों के साथ बाइक से लौट रहा था कि सानिउडयार के ग्रामीण बैंक के समीप एक मोड़ पर उनकी बाइक रपट गई। इस हादसे में दीपक के सिर और छाती में चोट लगी, जबकि दूसरे के एड़ी में चोट थी और तीसरे को मामूली चोट लगी। तब तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में भर्ती किया। इसके बाद बागेश्वर रेफर किया गया। 06 मार्च को दीपक को हल्द्वानी रेफर कर दिया। जहां सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक अपने गांव में किराना की दुकान चलाता था। घायल हरीश सिंह पुत्र मंगल सिंह का इलाज जिला अस्पताल चल रहा है। कांडा सीएससी चिकित्साधिकारी डॉ. वरुण भारद्वाज ने बताया कि दीपक की छाती की दो पसलियां टूटी हुई थी और सिर पर भी चोंटे थी। दूसरे युवक के पैर की एड़ी में गंभीर चोट थी। सेरी के ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह धामी ने बताया कि हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर है।