सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को 60 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ दबोचा। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब की कीमत 4590 रुपये है।
आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत पुलिस की सघन चेंकिग जारी है। इसी दौरान ग्राम रैत, सोमेश्वर के पास आरोपी गिरीश चंद्र पुत्र राम दत्त, निवासी ग्राम चनौली, सोमेश्वर, अल्मोड़ा के कब्जे से 60 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक लोमेश कुमार व हेड कांस्टेबल विरेन्द्र राय शामिल रहे।