Big Breaking Bageshwar: दामपत्य जीवन में बंधने से रोक ली एक नाबालिग लड़की

अब तक 18 नाबालिगों का विवाह रोक चुका वन स्टॉप सेंटर सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावन स्टॉप सेंटर ने नगर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का विवाह…

अब तक 18 नाबालिगों का विवाह रोक चुका वन स्टॉप सेंटर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वन स्टॉप सेंटर ने नगर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का विवाह रोक दिया है। यह विवाह नंवबर माह में होना तय था। जिसकी भनक वन स्टॉप सेंटर को लग गई और दलबल के साथ सेंटर की टीम नाबालिग के घर पहुंची और उसके माता-पिता की काउंसिलिंग की गई।

वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक षष्टी कांडपाल ने बताया कि नगर के ठाकुरद्वारा वार्ड के भतरोला में एक नाबालिक का विवाह तय होने की सूचना मिली। जिस पर एक टीम संबंधित के घर पहुंची। टीम ने नाबालिग को समझाया और बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र में उनका विवाह नहीं हो सकता है। वह अभी 17 वर्ष की हैं और उन्हें एक वर्ष का और इंतजार करना पड़ेगा।

उसके माता-पिता, अभिभावकों से भी लंबी बातचीत हुई। उनकी काउंसिलिंग भी की गई। कांडपाल ने बताया कि स्वजन मान गए और एक वर्ष तक विवाह नहीं करने का शपथ पत्र भी भरा गया है। वन स्टॉप सेंटर ने अभी तक 18 नाबालिगों को विवाह बंधन में बंधने से रोक चुका है। उन्होंने बताया कि सेंटर का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *