बागेश्वर न्यूज : तो सीएमओ बागेश्वर के “सद्प्रयासों” पर इस वजह से फिर गया पानी
बागेश्वर। कोरोना के चलते लंबे समय से जिले में कोई भी दिव्यांग शिविर आयोजित नहीं हो पा रहा था। जिससे जरुरतमंद मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। इसी के मद्देनजर और पहाड़ में मरीजों का दर्द दूर करने को सीएमओ बागेश्वर ने आज एक दिव्यांग कैंप का आयोजन किया। जिसमें सभी स्पेशलिस्ट डाॅक्टरों की व्यवस्था भी की गई। लेकिन सीएमओ के सद्प्रयासों को उस समय धक्का लगा जब दिव्यांग तो पहुंच गए लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध ही नहीं हो सके। जिससे आज जिला अस्पताल में काफी हंगामा हुआ।
जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों के न पहुंचने से आंदोलनरत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ से वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया। सीएमओ बीडी जोशी ने कहा कि उन्होंने जनता के हित को देखते हुए शिविर आयोजित किया जिसमें 50 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी हुए। नेत्र सर्जन के अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण नेत्र संबंधी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए गए। सीएमओ आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए यहां पहुंचे और बताया कि उनका प्रयास जनता को सुविधा दिलाना है जिसके लिए उन्होंने शिविर आयोजित किया तथा इसका लाभ भी 50 दिव्यांगों को मिला है।
कहा कि बागेश्वर के नेत्र सर्जन के अवकाश में होने के कारण उन्होंने अल्मोड़ा से सर्जन की मांग की परंतु आज उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे नहीं आ सके। कहा कि भविष्य में नेत्र संबंधी दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। जिस पर कांग्रेसी मान गए।