Bageshwar News: बंदरों के झुंड का महिला पर attack, जख्मी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले में बंदरों का आतंक न तो थमने का नाम ले रहा है और न ही ऐसे कुछ सक्रिय प्रयास चल रहे हैं।…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में बंदरों का आतंक न तो थमने का नाम ले रहा है और न ही ऐसे कुछ सक्रिय प्रयास चल रहे हैं। जिससे आए दिन बंदर राहगीरों पर अटैक कर रहे हैं। इधर, गत गुरुवार को एक महिला को बंदरों के झुंड ने हमला कर जख्मी कर डाला। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।

नगर पालिका के बागनाथ वार्ड निवासी शाहिदा कुछ सामान लेकर अपने घर जा रही थी। अचानक मकान की रेलिंग पर बैठा बंदर उस पर झपट पड़ा और जब उसने उस बंदर को भगाने का प्रयास किया, तो पास मौजूद अन्य बंदर भी उस पर झपट पड़े। बंदरों ने महिला को बाल खींचकर जमीन में पटक दिया। जिसके कारण महिला के पैर में भी मोच आ गई। महिला पर हमला देखकर आसपास के लोगों ने शोरगुल कर बंदरों को भगाया। रेडक्रास के चेयरमैन संजय साह जगाती ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुुंचाया और उसका उपचार कराया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। रेडक्रास के जगदीश उपाध्याय, महेश गड़िया आलोक पांडे, भुवन चौबे आदि ने कहा कि बाहर से भी बंदर छोड़े जा रहे हैं। वह लोगों के फसलों के अलावा उन्हें भी चोटिल करने लगे हैं। उन्होंने जिले में बंदरबाड़ा बनाने की मांग की है। इधर, आरओ श्याम सिंह करायत ने बताया कि बंदरबाड़ा के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *