✍️ रानीधारा में आंदोलन 22वें रोज भी जारी, नारेबाजी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीधारा सड़क निर्माण संघर्ष समिति का आंदोलन आज शुक्रवार को 22वें रोज भी बदस्तूर जारी रहा। इसके साथ ही आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने के लिए संघर्ष समिति का विधिवत गठन करते हुए कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें सक्रिय लोगों को दायित्व सौंपे गए। आज भी धरने के दौरान आंदोलनकारियों ने शासन—प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
समिति में दीप चंद पाण्डे को अध्यक्ष, कमला दरम्वाल को महिला उपाध्यक्ष, एडवोकेट सुनीता पाण्डे को विधिक सलाहकार, मुन्नी बिष्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मीनू पंत को महासचिव, नीमा पंत को सचिव, सुमित नज्जौन को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इनके अलावा उमा अलमिया, भगवती डोगरा, तनुजा पंत, हंसी रावत, ज्योति पाण्डे को सदस्य नामित किया गया। आज के धरने में उक्त लोगों के अलावा संयोजक विनय किरौला, आप के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे, गीता पंत, गीता पाण्डे, दीपाली पाण्डे, हंसी रावत, माया बिष्ट, शंकर भोज, शम्भू दत्त बिष्ट, नरेंद्र नेगी, मोहित गुप्ता, अर्चना कोठारी, सुमित पाण्डे, पवन पंत, राहुल पंत, दिव्या फर्तियाल, सुमित बिष्ट, डीसी पाण्डे आदि शामिल रहे।