Nainital

हल्दूचौड़ : एलबीएस में मतदाता जन जागरूकता अभियान


हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव पर जिला निर्वाचन अधिकारी और स्वीप नोडल अधिकारी नैनीताल द्वारा एनएसएस एक दिवसीय सामान्य शिविर में सक्षम युवा-सशक्त युवा मतदाता जागरूकता थीम के तहत चार्ट, पोस्टर, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, स्वरचित कविता पाठ जिंगल, स्वयंसेवियों द्वारा गांव-गांव मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रमों और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

ग्रुप रंगोली मतदाता प्रतियोगिता में नौ ग्रुप्स के 29 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान गुंजन फुलारा, गीतांजली दानू, द्वितीय स्थान प्रतिभा खर्कवाल, हिमानी मेहरा, दीपिका नेगी, प्रेरणा कन्याल और तृतीय स्थान साक्षी राज, सीमा राजभर, दीप्ति भंडारी ने प्राप्त किया। चार्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान गीता जोशी, द्वितीय स्थान मानसी बिष्ट और तृतीय स्थान हर्षिता चोपड़ा ने प्राप्त किया। स्वरचित मतदाता जागरूकता कविता पाठ और जिंगल में सात प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से प्रथम स्थान प्रतिभा खर्कवाल, द्वितीय स्थान प्रियंका दानू और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से प्रीति कुमारी और निखिल सक्सेना ने प्राप्त किया। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनो रे साथी मतदाता जागरूकता ग्रुप के अभय कुमार, नेहा जोशी, दिव्या पनेरू, सूरज सिंह राठौर, तनुजा आर्या, निखिल सक्सेना और द्वितीय स्थान महिला मतदाता जागरूकता ग्रुप के नेहा, मनीषा, गीता जोशी, प्रीति कुमारी और ज्योति कुमारी ने प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने मतदाता संकल्प शपथ के साथ युवाओं को लोकतंत्र के महावर्व में सौ प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप नोडल कोऑर्डिनेटर सुरेश अधिकारी द्वारा कोई भी मतदाता ना छूटे और कोई भी मतदान से न छूटे के साथ वोट करेगा नैनीताल की जानकारी प्रदान की।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ.मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.मनोज कुमार जोशी, डॉ.मंजु जोशी, डॉ.भगवती देवी, डॉ.रीता तिवारी, डॉ. हेम चन्द्र द्वारा प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय चीफ प्रॉक्टर डॉ.राजेन्द्र कुमार सनवाल, प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला, स्वीप जिला निर्वाचन सदस्य गौरी शंकर कांडपाल, प्रदीप उपाध्याय, डॉ. विपिन जोशी, डॉ.अजीत कुमार सैनी, डॉ.रवीश त्रिपाठी, भुवन सनवाल आदि प्राध्यापक और कर्मचारी एवं NSS स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

उत्तराखंड कांग्रेस ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी के तमाम पदों से हटाया

एनएसएस राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा मतदाता जागरूकता एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन और संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे और कैम्पस एम्बेसडर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वीप जिला निर्वाचन नैनीताल की ओर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र और विभिन्न पुरस्कारों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कोरोना अपडेट : आज तीन मरीजों की मौत, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार में हालात बेकाबू

ख़बर काम की : सीनियर सिटिजंस, बूस्टर डोज लगवाने से पहले जान लीजिए यह बात !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती