अल्मोड़ा। लाॅकडाउन के दृष्टिगत कर्तव्य पालन में लगे समस्त पुलिस बल को अपने कर्तव्यों के साथ ही एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा प्रत्येक जरूरतमन्दों की फरियाद पर उनकी मदद किये जाने हेतु प्रेरित किये जाने के साथ-साथ लाॅकडाउन के दौरान जनपद में चलाई जा रही ‘उम्मीद’ पहल पर जरूरतमन्दों व असहाय गरीबों को लगातार जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करायी जा रही हैं। आश लेकर ग्राम पटवाल जसपुर सल्ट की रेखा देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह मयाल द्वारा समाजसेवी अमित रावत को बताया कि उन्हें अति आवश्यक दवा की जरूरत है तथा हल्द्वानी जा पाना सम्भव नही हैं। जिस पर अमित रावत द्वारा ‘उम्मीद पहल’ में मीडिया सैल प्रभारी को फ़ोन के माध्यम से उक्त सम्बन्ध में अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि लाॅकडाउन के चलते दवा नहीं खरीद सकते। एसएसपी अल्मोड़ा के संज्ञान में लाये जाने पर हल्द्वानी से रेखा देवी की अति आवश्यकीय दवा मंगवाकर उनके निवास स्थान पर निःशुल्क उपलब्ध करायी तथा दवाइयां सुपुर्द करने पर उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
अल्मोड़ा : फरियादी की फोन काॅल पर पहुंचाई निःशुल्क जीवन रक्षक दवाई
अल्मोड़ा। लाॅकडाउन के दृष्टिगत कर्तव्य पालन में लगे समस्त पुलिस बल को अपने कर्तव्यों के साथ ही एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा प्रत्येक जरूरतमन्दों की…