सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। जिसके बाद आज बुधवार को ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फवारी की सूचना है। केदारनाथ धाम में बर्फवार लगातार जारी है। वहीं उत्तरकाशी में हुई बर्फवारी से गंगोत्री हाईवे बंद हो चुका है।
जानकारी के अनुसार केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में जमकर बर्फवारी हुई है। जिसके बाद से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। बदरीनाथ धाम में गत रात्रि बर्फबारी हुई है। वहीं अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली आदि जनपदों में मौसम काफी सर्द है और आकाश में काले बादल छाये हुए हैं। बूंदाबांदी का सिलसिला भी जारी है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
वहीं यमुनोत्री धाम व नजदीकी चोटियों पर बर्फ जमी दिख रही है। निचले इलाकों में बर्फवारी का इंतजार है और बारिश चल रही है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, गौरसों बुग्याल, औली, नंदा घुंघटी, लाट माटी सहित नीती और माणा घाटियों में भी बर्फबारी हुई है। यमुनोत्री, जानकी चट्टी, यमुनोत्री, हर्षिल, केदारकांठा, दयारा बुग्याल आदि क्षेत्रों में भी लोग बर्फवारी का आनंद ले रहे हैं। इधर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवरी तक के मौसम इसी प्रकार बना रहेगा।
उधर गंगोत्री घाटी में भारी बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से बाधित हो गया है। हर्षिल घाटी सहित भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा और गंगोत्री धाम का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में 2 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है। कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी ठप है।
नैनीताल : कोरोना विस्फोट, एक साथ 55 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
उत्तराखंड में 2022 हुए एक्टिव केस, 814 नए मरीज – जानें अपने जिले का हाल