सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष के आगाज के जश्न की आड़ में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने हुड़दंग करने वाले नौ लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की, तो उधर थाना दन्या अंतर्गत पुलिस ने शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले 06 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। जिन्हें गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार ने बताया कि दन्या थाना अंतर्गत शराब पीकर उत्पात मचाने वालों में रोहित पुत्र कैलाश निवासी सुवाखान, पंकज पुत्र सुरेश निवासी कांबली, त्रिलोक पुत्र मदन सिंह निवासी पिछोला, कमलेश कुमार पुत्र मोनी सिंह निवासी काफली, आसिफ पुत्र मोहसिन निवासी मुरादाबाद, पूरन लाल पुत्र राम लाल निवासी ध्याड़ी शामिल हैं।
06 चालकों के खिलाफ कार्रवाई
थर्टी फर्स्ट के अवसर पर थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटलों व ढाबों की चेकिंग की तथा होटल स्वामियों को कोविड गाइड लाईन का पालन करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही वाहन चेकिंग के तहत कार्यवाही करते हुए 06 वाहनों का चालान किया और 4000 रुपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।