देहरादून। वीरभूमि उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर सामने आई है। जहां एक ओर परिवार में नए साल के जश्न की तैयारी चल रही थी। इस बीच सरहद से जवान की शहादत की खबर आई है। नागालैंड में अपना फर्ज निभाते हुए गोरखा राइफल में तैनात हवलदार प्रदीप थापा शहीद हो गए हैं। शहीद प्रदीप थापा का परिवार देहरादून के अनारवाला में रहता है। शहादत की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जवान की शहादत पर डोईवाला विधायक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद प्रदीप थापा को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि, नागालैंड में अपना फर्ज निभाते हुए अनारवाला देहरादून निवासी, 1/3 गोरखा राइफल के हवलदार प्रदीप थापा जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शहीद के परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ओम शांति शांति शांति!
हल्द्वानी : तेज रफ्तार टैंकर ने दरोगा के पुत्र को कुचला, दर्दनाक मौत
उत्तराखंड : कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें आदेश
उत्तराखंड : साल की आखिरी कैबिनेट बैठक खत्म, इन 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर- जानिए एक क्लिक में
News WhatsApp Group Join Click Now