ट्रकों की लोडिंग—अनलोडिंग का बदला समय, एसोसिएशन ने जताई सख्त आपत्ति

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिलाधिकारी द्वारा ट्रकों की लोडिंग—अनलोडिंग का समय बदले जाने पर ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने सख्त आपत्ति दर्ज की है। साथ…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिलाधिकारी द्वारा ट्रकों की लोडिंग—अनलोडिंग का समय बदले जाने पर ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने सख्त आपत्ति दर्ज की है। साथ ही व्यवस्था को पूर्ववत ही रखने का आग्रह करते हुए ज्ञापन भी सौंपा है।

एसोसिएशन की बैठक में संगठन के अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने कहा कि जिलाधिकारी ने माल रोड में ट्रकों की लोडिंग—अनलोडिंग का समय रात्रिकालीन कर दिया है, जिससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की भगौलिक स्थिति अन्य शहरों से अलग है। यहां मुख्य बाजार माल रोड से काफी दूर है, जिस कारण रात्रि में सामान उतार कर गंतव्य तक पहुंचाना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा माल लेकर आने वाले ट्रक सड़क के एक किनारे पर खड़े होते हैं, जिससे यातायात में कोई भी अवरोध उत्पन्न नहीं होता है। उन्होंने कहा कि यदि जिलाधिकारी या उनके अधीनस्थों ने इस मामले को लेकर अवरोध उत्पन्न किया तो अल्मोड़ा में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो जायेगी। उन्होंन जिलाधिकारी से आग्रह किया कि व्यवस्था को जन हित में पूर्ववत ही रहने दें। इस संंबंध में शीघ्र ही आदेश जारी करने की मांग की। बैठक में दीपेश चंद्र जोशी के अलावा महासचिव राम प्रकाश निरंकारी उपाध्यक्ष हरीश जोशी, रमेश सनवाल, गणेश चंद्र जोशी, सचिव प्रकाश सनवाल, गिरीश नाथ गोस्वामी, किशन गुरूरानी, मुरारी अग्रवाल, दिनेश लाल साह, माणिक लाल साह, करन पांडे, जगदीश चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *