बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : 68 लाख की ठगी के मामले में बैंक मैनेजर गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण और प्रीमियर को शेयर मार्केट में लगा जबरदस्त मुनाफा देने के नाम पर 68 लाख की ठगी के…




सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण और प्रीमियर को शेयर मार्केट में लगा जबरदस्त मुनाफा देने के नाम पर 68 लाख की ठगी के मामले में आईडीएफसी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स ने बैंक मैनेजर आदित्य त्यागी की दिल्ली से गिरफ्तारी की है। इस मामले में मुख्य आरोपी देवेश नंदी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसटीए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून के रायपुर निवासी शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप है कि आईडीएफसी बैंक अधिकारी आदित्य त्यागी द्वारा बीमा पॉलिसी को नवीनीकरण और प्रीमियर की धनराशि को शेयर मार्केट में लगाकर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन 68 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की थी।

पूर्व में गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी देवेश नंदी

यह है पूरी कहानी —

रायपुर निवासी ललिता ने 01 जुलाई को इस मामले की लिखित शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया था कि उनके भाई को एक व्यक्ति ने फोन कर बंद पड़ी बीमा पालिसी को शुरू करने के लिए संपर्क किया। आरोपी ने खुद को insurance company का एजेंट बनाया और कहा कि प्रीमियम जमा न होने के कारण बीमा पालिसी बंद हो गई है। उसने premium deposit करने व पालिसी की धनराशि को Share Market में लगाकर मोटी कमाई का लालच दिया। इसके बाद 10 अक्टूबर, 2014 से 12 अप्रैल, 2021 तक 68 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करवा लिए थे।

पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि आरोपित ने धनराशि दिल्ली व गाजियाबाद के विभिन्न बैंक खातों में जमा कराई है। फ्रॉड से रकम हासिल करने के लिए उसने Fake name-address, Aadhar card and voter card बनाकर विभिन्न बैंकों में जो खाते खोले थे, वह फर्जी कंपनियों के नाम पर थे। बैंक व टेलीकाम कंपनियों से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस टीम दिल्ली व गाजियाबाद भेजी गई थी। बैंकों में जाकर पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपित ने Fake documents in HDFC and Canara Bank से खाते खोले और लेनदेन किया है। बैंकों में जमा दस्तावेजों की जांच करने के बाद पुलिस को देवेश नंदी निवासी मंडोली, शाहदरा दिल्ली के मुख्य आरोपी होने का पता चला। गत 13 अगस्त को उसे शाहदरा से गिरफ्तार कर लिया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *