Breaking NewsDelhiNational

अमित शाह पहुंचे जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर, सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए है।

जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने तथा अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद गृहमंत्री की यह पहली कश्मीर यात्रा है।

श्रीनगर पहुंचने के बाद वह अपराह्न साढ़े बारह बजे एकीकृत कमान की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। बैठक में आतंकवादी हिंसा की घटनाओं से निपटने के लिए रणनीति और योजनाओं पर भी व्यापक विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सुरक्षा बलों तथा पुलिस एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

लालकुआं : यहां ट्रक की चपेट में आकर दिनेशपुर के युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

इसके बाद वह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जम्मू कश्मीर यूथ क्लब के युवा सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। शाम को केंद्रीय गृहमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही श्रीनगर और शारजाह के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे।

शाह के दौरे से पहले श्रीनगर समेत पूरे कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है। पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों को अलर्ट किया गया है। श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने दोपहिया वाहनों को जब्त करना जारी रखा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि इसका गृह मंत्री के दौरे से कोई लेना-देना नहीं है। पिछले दो दिनों में पुलिस ने विभिन्न थानों में सैकड़ों दुपहिया वाहन जब्त किए हैं।

लालकुआं : मामूली बात को लेकर 24 वर्षीय युवक ने खाया जहर, अस्पताल में मौत

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि शाह के दौरे के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस के मशविरे के मुताबिक शाह के दौरे के दौरान गुप्कार रोड और बाउलेवर्ड का एक हिस्सा बंद रहेगा।

शाह प्रधानमंत्री पैकेज के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। वह पंचायती राज प्रतिनिधियों और कश्मीर में मुख्य धारा के कुछ राजनेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे।

पति-पत्नी के अटूट संबंधों को दर्शाता है करवा चौथ व्रत

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कश्मीर में लक्षित हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अक्टूबर में, लक्षित हमलों में 11 नागरिक मारे गए, जिनमें ज्यादातर प्रवासी श्रमिक और अल्पसंख्यक थे। सुरक्षा बलों ने भी आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है और 18 आतंकवादी मारे गए हैं। इस महीने सेना ने जम्मू-कश्मीर में अपने 10 जवानों को भी खोया है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : यहां 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती