जेल से रंगदारी प्रकरण: अल्मोड़ा का एक और युवक गिरफ्तार, खुलासा— यही युवक अपने खाते में मंगाता था रंगदारी की धनराशि
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला कारागार अल्मोड़ा में बंद कुख्यात गैंगस्टर कलीम द्वारा जेल ही रंगदारी वसूलने संबंधी गंभीर प्रकरण की जांच जारी है और परतें खुलते जा रही हैं। इसी सिलसिले में अल्मोड़ा निवासी एक और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार युवक ही अपने खाते में रंगदारी की धनराशि मंगाता था।
गौरतलब है कि पिछले दिनों अल्मोड़ा जेल से अपराधाी द्वारा रंगदारी वसूले जाने का गंभीर व बहुचर्चित प्रकरण सामने आया था। इस मामले में एक के बाद एक परतें खुलते जा रही हैं और मामले में लिप्त आरोपी गिरफ्तार होते जा रहे हैं। पिछले दिनों जेल में उपनल से तैनात एक चालक, एक फार्मासिस्ट व एक बारबर गिरफ्तार किया जा चुका है। आज पुलिस ने एक और युवक को मामले में गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, मामले में संलिप्तता की आशंका पर पुलिस ने गत दिनों गहन पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया था। पूछताछ में मामले में संलिप्तता होने का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आज अतुल वर्मा पुत्र स्व. ललित मोहन वर्मा निवासी जौहरी बाजार अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। अल्मोड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया अतुल वर्मा अभियुक्त कलीम द्वारा रंगदारी से वसूली गई धनराशि को अपने खाते में मंगाता था और कलीम के सार्थियों को देता था। गिरफ्तार टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार, आरक्षी दिनेश धपोला व खुशाल राम आदि शामिल थे।