Almora/Bageshwar News: ‘अन्नोत्सव’ का शुभारंभ, अल्मोड़ा व बागेश्वर में विधायकों ने किया श्रीगणेश, लाभार्थियों को बांटे किट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारम्भ आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारम्भ आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस कार्यक्रम को अन्नोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में इस कार्यक्रम का विकास भवन मेंं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व सांसद अजय टम्टा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया जबकि बागेश्वर में विधायक चंदन राम दास, जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस किट में 03 किलो गेहूॅ, व 02 किलो चावल दिया जा रहा है। योजना के चौथे चरण में जुलाई से नवम्बर 2021 तक निःशुल्क 05 किलो राशन प्रति यूनिट दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण जनता की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत निम्न आय वर्ग के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्तोदय अन्न योजना के कार्डधारकों को खाद्यान्न की कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए उन्हें निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। अति विशिष्ट अतिथि सांसद अजय टम्टा कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लोगों का निःशुल्क टीकाकरण कर सुरक्षा देने के साथ ही लोगों को निःशुल्क राशन भी वितरित किया जा रहा है। इस मौके पर जनपद के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 16 लाभार्थियों को राशन किट बांटे गए।

CNE Special : यशपाल आए, कांग्रेस को मिली मजबूती, उत्तराखंड में दलित राजनीति का हैं बड़ा चेहरा

बागेश्वर: जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (अन्नोत्सव) कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक बागेश्वर चंदन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने दीप जलाकर योजना का शुभारंभ किया। जिले के दो पात्र लाभार्थियों से सीएम पुष्कर धामी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संवाद किया।

बड़ी ख़बर : यशपाल आर्य के पुत्र संग घर वापसी पर बोले धामी, जाने वाले को कौन रोक सका….

वर्चुअल माध्यम से सीएम ने संवाद करते हुए मजियाखेत निवासी माला नेगी एवं गीता देवी की कुशल क्षेम पूछी। योजना का लाभ के बारे में जानकारी जुटाई। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने कहा कि गरीबों को किसी प्रकार से खाद्यान्न की कोई परेशानी न होगी। गरीब कल्याण योजना संचालित की है, जिसका आज अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत शुभारंभ किया गया है।

Big Breaking : भाजपा को लगा बड़ा झटका, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेटे संग कांग्रेस में शामिल

डीएम विनीत कुमार ने कहा कि दस पात्र लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है, जिन्हें 10 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में 37852 कार्डधारक हैं, जिन्हें 167580 यूनिट को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *