BageshwarBreaking NewsUttarakhand

Bageshwar Breaking News: ओवर स्पीड आल्टो कार ने स्कूटी को बनाया फुटबाल और सरयू तट पर फेंकी, पैराफिट ने नदी में जाने से बचा ली कार, अफरा—तफरी मची

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां अनियंत्रित चाल से दौड़ रही एक आल्टो कार ने नुमाइशखेत को जोड़ने वाली सड़क पर अफरा—तफरी मचा दी। इस ओवर स्पीड में वाहन ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को ऐसी टक्कर मारी कि स्कूटी सरयू नदी के घाट तक लुढ़क गई। इतना ही नहीं यह आल्टो कार भी सरयू नदी में गिरने से बाल—बाल बच गई। पैराफिट ने बड़ी घटना टाल दी।

शुक्रवार को अपराह्न लगभग ढ़ाई बजे एक आल्टो कार संख्या यूके 02—ए 4363 नुमाइशखेत की तरफ जा रही थी। एकाएक चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया। कार ओवर स्पीड में बेतरतीब हो चलने लगी। आसपास के दुकानदार और राहगिर भी भागने लगे।

एकाएक की आल्टो कार सड़क किनारे खड़ी स्कूटी संख्या यूके 02, 6066 पर टकरा गई। स्कूटी हवा में उछलते हुए सरयू की तरफ गिर गई। उसके घाट की तरफ गिरने से वहां अफरा—तफरी मची।

इतना ही नहीं आल्टो कार भी पैराफिट को तोड़ते हुए नदी की तरफ लटक गई। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अराजकता कतई पनपने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया वाहन का ब्रेक फेल हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती