Almora : प्रधानमंत्री के 20 सालों का प्रशासनिक कार्यकाल पूरा होने पर पिलख्वाल ने चलाया स्वच्छता अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासनिक कार्यों का 20 वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासनिक कार्यों का 20 वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भैंसियाछाना विकासखंड के मंगलता शेराघाट के मां भगवती मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अवसर पर पिलख्वाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा लगातार अपने संवैधानिक दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा पिलख्वाल ने कहा कि संम्पूर्ण देश के करोड़ों लोगों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न मुक्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे देश के लोग सुरक्षित रहे और कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे। साथ ही प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी लगातार प्रदेश के युवाओं के लिये रोजगार एवं सरकारी नौकरियों उपलब्ध करायी जा रही हैं, ताकि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री मंगल सिंह रावत, ग्राम प्रधान काचुलां दिवान सिंह बोरा, मंयक सिंह चम्याल, उमेश पाण्डेय, संजय सिजवाली, जगत सिंह नेगी, पंकज चम्याल, हरीश सिंह चम्याल, मनोज नेगी, सुमित कुमार, पवन चम्याल, राहुल कुमार, सुनील कुमार, मोहित कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *