Bageshwar News: आकाशीय बिजली ने उड़ाई जमीनी बिजली, 20 गांवों में बिजली संकट

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आकाशीय बिजली ने जमीनी बिजली को उड़ाकर रख दिया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बिजली के उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। दुग-नाकुरी तहसील के कई गांव के लोगों ने अंधेरे में रात काटी। लोगों के मोबाइल आदि स्विच ऑफ हो गए हैं। लोगों ने विभाग से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।
बुधवार की रात करीब 11 बजे आकाशीय बिजली ने विजयपुर-बनलेख की बिजली लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे सिमगड़ी न्याय पंचायत के करीब 20 गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली के अभाव में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली के उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए हैं। लोगों ने ऊर्जा निगम से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। इधर ऊर्जा निगम के जेई मदन जोशी ने बताया कि ध्वस्त लाइन ठीक करने का काम चल रहा है। जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।