BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: सरयू—गोमती संगम पर पितरों का तर्पण, लोगों की उमड़ी भीड़
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
श्राद्ध पक्ष में सरयू-गोमती संगम तट पर बड़ी संख्या में लोगों ने पितरों का तर्पण किया। गुरुवार को नवमी के श्राद्ध पर बड़ी संख्या में लोगों ने सरयू तट पर एकत्रित होकर अपने पितरों का तर्पण कर उनका श्राद्ध किया।
नवमी तिथि को मातृपक्ष श्राद्ध करने को आज सुबह से ही सरयू गोमती संगम तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान लोगों ने अपने पितरों का तर्पण कर उनका श्राद्ध व पिंडदान किया।