लालकुआं : वार्ड नम्बर सात में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, एक्सरे-एचआईवी व बलगम की जांच
लालकुआं। ग्रामीण विकास एवं शोध संस्था द्वारा वार्ड नम्बर सात में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें डाक्टरों कि विशेष टीम के साथ एक टीबी वैन भी मौजूद रही। टीबी वैन में लोगों की एक्सरे के साथ-साथ एचआईवी व बलगम की जांच निशुल्क की गई, उक्त शिविर में लगभग 50 से अधिक लोगों जांच की गई।
इधर स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे डॉ. अब्दुल कादिर ने बताया कि आज लालकुआं के वार्ड नम्बर सात में ग्रामीण विकास एंव शोध संस्था स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें अब तक 50 से अधिक लोगों की टीवी और एचआईवी की जांच की गई। साथ ही लोगों के चेस्ट के एक्सरे भी किये जा रहे है उन्होंने कहा उनके द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लागये जाते है जो आगे भी जारी रहेगा।
इधर संस्था के सदस्य कुदन सुफील ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार लोगों के हित में कार्य किये जा रहे है तथा इसी को देखते हुए आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा शिविर में वैन भी मौजूद है जो लोगों के एक्सरे कर उन्हें जानकारी दे रही है। शिविर में अब तक 50 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य संबंधित जांच की जा चुकी हैं
Uttarakhand Breaking : युवती के साथ होटल में 4 युवकों ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार