हल्द्वानी पहुंचा भास्कर का पार्थिव देह, अंत्येष्टि, मां और पत्नी रोते-रोते बेहोश हुईं
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां मोटाहल्दू, जगन्नाथपुरम, हल्द्वानी निवासी 28 वर्षीय भास्कर शर्मा 17 कुमाऊं रेजीमेंट का शव आज उनके आवास में पहुंचा। चित्रशिला घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि हुई। मंजर इतना गमगीन था कि दिवंगत की मां और पत्नी रोते—रोते बेहोश हो गईं।
उल्लेखनीय है कि 17 कुमाऊं रेजीमेंट की दिल्ली यूनिट में तैनात मोटाहल्दू निवासी सैनिक भाष्कर शर्मा का गत दिवस सोमवार को निधन हो गया था। आज मंगलवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर मोटाहल्दू स्थित उनके आवास पर पहुंचा। News WhatsApp Group Join Click Now
ग्राम नरतोला तहसील धारी ओखलकांडा निवासी लोकमणि शर्मा के पुत्र भास्कर शर्मा 28 वर्ष की वर्तमान पोस्टिंग लेह में थी, लेकिन भाष्कर शर्मा यूनिट के काम से कुछ समय से दिल्ली में तैनात थे। शनिवार की रात को वह ड्यूटी पर थे। तभी अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। साथी सैनिक उन्हें चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर उपचार के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। सोमवार को दिल्ली में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उनका विवाह ढाई वर्ष पूर्व ही हुआ था। उनकी 12 माह की पुत्री मिष्टी, माँ शांति देवी, पिता लोकमणि शर्मा, पत्नी तनुजा व भाई मनोज शर्मा इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। उनकी मां और पत्नी शव को देख रो—रोकर बेहोश हो गईं। चित्रशिला घाट में राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव देह की अंत्येष्टि हुई।
उत्तराखंड- (भर्ती-भर्ती-भर्ती) : अपर निजी सचिव के पद पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Haldwani Breaking : सेल्समैन के पास से मिली निकली नोटों की गड्डी, जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी : चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे