पंतनगर : राशन दुकान पर ताले के विरोध में विवि फार्म का घेराव
पंतनगर। हल्दी में राशन दुकान पर विवि फार्म द्वारा लगाए गए ताले के विरोध में वहां के निवासियों ने ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विवि फार्म का घेराव कर दिया। दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद सीजीएम फार्म डॉ. डीके सिंह ने मोर्चा नेताओं से वार्ता की और उन्हें आश्वस्त किया कि मामले का निदान जल्द कर दिया जाएगा। जिस पर घेराव समाप्त किया गया, लेकिन मोर्चा ने चेताया यदि इसका निदान 30 तक नहीं किया गया तो पुनः घेराव किया जाएगा।
लगभग तीस वर्ष पूर्व ब्लॉकों व हल्दी के लोगों को छह किलोमीटर चलकर पंतनगर में सस्ता गल्ला लेने जाना पड़ता था, जिसमें समय की बर्बादी होती थी। मजदूरों व कर्मचारियों की इस परेशानी को देखते हुए तत्कालीन फार्म प्रबंधन ने मौखिक निर्देश दिया था कि वह लोग हल्दी गन्ना सोसाइटी के बगल में बने कमरे में राशन वितरण करें।
30 वर्षों से निरंतर चली आ रही व्यवस्था पर शुक्रवार को अचानक विवि फार्म के अधिकारियों ने उक्त दुकान में समिति के ताले के ऊपर अपना ताला लगा दिया। जिससे सरकार की राशन वितरण प्रणाली अवरुद्ध होने की आशंका में वहां के श्रमिकों व कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और शनिवार को उन्होंने मोर्चा के नेतृत्व में फार्म मुख्यालय का घेराव कर अपना विरोध प्रकट किया। News WhatsApp Group Join Click Now
पंतनगर : यहां दिनदहाड़े तीन लाख रूपए की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बहुत समय से विवि फार्म के अधीन दुकान पर सस्ते गल्ले का वितरण कर रहे दुकानदार से आरटीआई लगने के बाद दुकान का अलॉटमेंट लेटर मांगा गया। जिसे वह नहीं दिखा सके और उन्होंने दुकान खाली करने का आश्वासन दिया था। दुकान खाली होने पर उसमें फार्म का ताला डलवा दिया गया। पता चला है कि हल्दी मल्टीपरपज सोसाइटी बिना किसी लाभ हानि के इस दुकान से गरीबों को सस्ता राशन उपलब्ध करा रही थी। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
पंतनगर: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पंतनगर थाने के दो सिपाही सस्पेंड
यहां मोर्चा व इंटक जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, महामंत्री ओएन गुप्ता, संतोष कुमार, महेंद्र शर्मा, जगदीश कुमार, हाकिम, सुदामा, सुंदर, गंगा देवी, रामगोविंद, रमेश, अंगद सिंह, हरिपाल आदि लोग मौजूद थे।
पंतनगर ब्रेकिंग : सड़क पार कर रहे बस चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत