Bageshwar Braking: प्रसव पीड़िता को लेने पहुंची एंबुलेंस का हब टूटा, पहिये जाम, सड़क की बदहाली का नतीजा, मरीज को निजी वाहन से लाना पड़ा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जौलकांडे में सड़क के गड्ढों ने प्रसव पीड़िता को लेने गई एंबुलेंस का हब टूट गया। जिससे एंबुलेंस के आगे का पहिये जाम हो गए। करीब डेढ़ घंटे इंतजार के बाद प्रसव पीड़िता को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। वहीं सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई और जल्द डामरीकरण करने की मांग की है।
रविवार की सुबह जौलकांडे निवासी पूनम देवी को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए 108 सेवा को फोन किया। एंबुलेंस जौलकांडे गांव तक तो पहुंची, लेकिन प्रसव पीड़िता के घर से पहले ही एंबुलेंस जाम हो गई। एंबुलेंस के नट-बोर्ड ढीले होकर गिर गए। जिसके कारण शॉकर पर दबाव पढ़ा और वाहन का पहिया, बॉडी से चिपक गया। हालांकि संयोग से बड़ा हादसा होने से बच गया। इधर, एंबुलेंस का इंतजार कर रही प्रसव पीड़िता की परेशानी बढ़ती जा रही थी। जिसके बाद परिजनों ने निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
इधर ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती, पूर्व प्रधान दरबान बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश उप्रेती आदि ने कहा कि गांव की सड़क बदहाल होने के कारण एंबुलेंस का पहिया जाम हुआ। लंबे समय से ग्रामीण सड़क में डामरीकरण और गड्ढे भरने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग सुध नहीं ले रहा है। जिसके कारण रोजाना लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वही 108 सेवा के जिला समन्वयक भाष्कर ने कहा कि जौलकांडे गांव की प्रसव पीड़त को लाने मोटर मार्ग में गड्ढे होने के चलते एंबुलेंस में दिक्कत आई है। वाहन में चालक कमल और ईएमटी दिनेश थे, चालक की सूझबूझ के चलते किसी प्रकार का बड़ा नुकसान होने से बच गया। वाहन खराब होने के बाद तत्काल बैजनाथ अस्पताल की एंबुलेंस को भेजने का प्रबंध किया गया था। हालांकि प्रसव पीड़िता को परिजन निजी वाहन से अस्पताल ले आए थे।