सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में बजट आवंटन में अनियमितता के विरोध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत आठ सदस्यों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिला पंचायत ने 18 सितंबर को बैठक प्रस्तावित की है।
तय किया कि यदि उनकी समस्या सुने बगैर बैठक की, तो उसका विरोध होगा। आंदोलित सदस्यों ने कहा कि उनकी समस्याओं का 16 सितंबर तक निराकरण नहीं किया गया, तो 17 सितंबर प्रातः 11 बजे से वह आमरण अनशन शुरू कर देंगे। जिसकी उन्होंने लिखित में सूचना जिला, पुलिस, विकास विभाग व जिलापंचायत को भी दे दी है।
आज धरने में जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार के अलावा सदस्य हरीश ऐठानी, गोपा धपोला, रूपा कोरंगा, इंद्रा परिहार, रेखा आर्या,पूजा आर्या, सुरेंद्र खेतवाल आदि मौजूद रहे।
इधर आंदोलनकारियो के कड़े तेवर से जिला पंचायत के प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी बसंत मेहता पसोपेश में है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष व आंदोलनकारी सदस्यों से अलग अलग वार्ता कर मामले के समाधान पर बातचीत करने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान वार्ता से ही हल होगा।