सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला ने कहा है कि उन पर कुछ पदाधिकारी प्रदेश चुनाव नहीं कराने के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने उन्हें नियमावली का अध्ययन करने के बाद ही बयानबाजी की सलाह दी है। साथ ही कहा कि यदि सदस्यों की सदस्यता सूची संघ के पास है, तो वह प्रदेश के चुनाव कराने को तैयार हैं। स्पष्ट किया कि शीघ्र सदस्यता की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी तथा किसी भी कीमत से नियमावली से बाहर नहीं जाएंगे।
स्थानीय एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में डा. सोहन माजिला ने कहा कि आरोप लगाने वालों को पहले 1979 नियमावली का अध्ययन करना होगा। इसके बाद ही बयानबाजी करें। कहा कि कुछ ऐसे सदस्य भी उन पर आरोप लगा रहे हैं जो कि नवीनीकरण सूची में सदस्य ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में प्रांतीय अध्यक्ष ने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए कार्यकाल बढ़ाया। इसके बाद कई बार सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए उन्होंने कई पत्र दिए हैं परंतु अब तक अब तक प्रांत के पास मात्र दो स्कूलों से सदस्यों की नई सूची उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते भी कुछ विलंब हुआ है, लेकिन वे किसी भी समय चुनाव कराने को तैयार हैं। बताया कि शीघ्र ही संघ की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें अन्य मुददों पर चर्चा के साथ ही सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी।