अल्मोड़ा। कोविड—19 के खिलाफ चल रही जंग में तमाम लोग अपने—अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं। आज बुधवार को यहां जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक को बैंक आफ इंडिया की ओर से राशन का सहयोग दिया गया।
बैंक ऑफ इण्डिया अल्मोड़ा में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियो ने मिलकर अल्मोड़ा रोटी बैंक को सहयोग करते हुये 70 किलो आटा, 60 किलो चावल, 10 किलो रिफाइंड, 15 किलो दाल, 5 किलो नमक, आधा किलो हल्दी, आधा किलो धनिया, आधा किलो मिर्च प्रदान की। वहीं राजेन्द्र कनवाल, राजकीय ठेकेदार द्वारा 10 क्विंटल राशन, मनोज सनवाल धारानौला द्वारा 12 टिन तेल, सुश्री चन्द्रा गुर्रानी धारानौेल द्वारा 7 क्विंटल चावल और हेम चन्द्र तिवारी तिलकपुर अल्मोड़ा द्वारा 3 क्विंटल आटा दिया गया। इधर महामारी को देखते हुये अनेक लोगों द्वारा जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष व जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक हेतु आर्थिक मदद की जा रही है। जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को अनेक लोगों द्वारा आर्थिक सहायता के चेक सौपें गये। जिसमें द कुमाऊं रिजाॅर्ट द्वारा 25 हजार रूपये, द हिमालयन वुड्स रिजाॅर्ट द्वारा 20 हजार रूपये, द अनन्त रासा रिर्जाट द्वारा 30 हजार रूपये, द टैम्पल टैन डैवलपर्स द्वारा 11 हजार रूपये, विजय चन्द्र पन्त रानीधारा द्वारा 11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता रोटी बैंक के लिए दी गयी।
इसके अलावा प्रधान रैलाकाट उमेश चन्द्र नैनवाल व चन्दन सिंह रावत द्वारा जिलाधिकारी को 8 हजार चार सौ इक्कावन रूपये का चैक रोटी बैंक हेतु सौंपा। पूर्व प्रधान कटारमल कटारमल श्रीमती कमला बिष्ट ने 5 हजार एक सौ रूपये का चैक दिया। इसके अलावा ममता जोशी, किरन पिल्खवाल, पल्लवी देवी व महेन्द्र सिंह ने पन्द्रह-पन्द्रह सौ रूपये पीएम केयर में दिये।