भय्यू ने सीएम के समक्ष उठाया अल्मोड़ा की लचर स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा, सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा आगमन पर अल्मोड़ा की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने सहित…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा आगमन पर अल्मोड़ा की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

मंच के संयोजक मनोज बिष्ट भय्यू द्वारा मुख्यमंत्री को बाजार में ही ज्ञापन सौंपा गया। मनोज बिष्ट ने कहा सीएम धामी स्वयं युवा हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह युवाओं की पीड़ा को समझते हुए जन हित की मांगों को जरूर पूरा करेंगे। ज्ञापन में सीएम से अल्मोड़ा की लचर स्वास्थ सेवाओं को सुधारने के लिए दिशा—निर्देश जारी करने, मेडिकल कॉलेज में उत्तराखंडियों को स्थायी रोजगार देने, अल्मोड़ा में MRI मशीन देने, आशा कार्यकर्तियों की मांगें पूरी करने, नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने, चोरियों की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को ​आदेश जारी करने, अल्मोड़ा में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाने, 15 सालों से अधर में लटका सीवर लाइन का काम पूरा करवाने, अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम को सभी संसाधनों से लेस करने, पत्रकारों को 50 लाख के जीवन बीमा देने तथा अल्मोड़ा के तीनों गेटो में नगर पालिका द्वारा ताले लगाए जाने के संबंध में दिशा—निर्देश जारी करने की मांग की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *