AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ाः धौलादेवी प्रधान संगठन के गैड़ा अध्यक्ष और पांडे महामंत्री बने
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करते हुए दूरस्थ विकासखण्ड धौलादेवी में प्रधान संगठन का चुनाव संपन्न करा लिया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से प्रताप सिंह गैड़ा को अध्यक्ष तथा तारा दत्त पांडे को महामंत्री चुना गया। डसीली के प्रधान लक्ष्मण सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए प्रताप सिंह गैड़ा और भैसाड़ी के प्रधान मनोहर सिंह ने महामंत्री पद के लिए तारा दत्त पांडे के नाम का प्रस्ताव रखा। ये प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। इनके अलावा ग्राम प्रधान संगठन धौलादेवी के लिए उमेश चन्द्र पांडे को उपाध्यक्ष, गीता देवी को महिला उपाध्यक्ष, नीमा देवी को कोषाध्यक्ष, मोहन सिंगवाल को संरक्षक तथा दीवानराम व दयाकिशन को मंत्री बनाया गया है। इस चुनाव में विकासखण्ड के सभी न्याय पंचायतों से अनेक प्रधान उपस्थित थे।