लालकुआं। बिन्दुखत्ता क्षेत्र में हाट कालिका मंदिर के पास मामूली विवाद को लेकर बीती रात हुए गोलीकांड में पुलिस ने आरोपी छात्र नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
आपको बता दे कि बीती देर रात बिन्दुखत्ता में मामूली विवाद को लेकर बिन्दुखत्ता तिवारी नगर निवासी छात्र नेता विकास सिजवाली पुत्र आनंद सिंह सिजवाली ने शास्त्री नगर निवासी को धीरज पांडे को गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति में सुधार बाताया जा रहा है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां स्वीमिंग पूल में डूबने से यूपी के पर्यटक की मौत
इधर घायल धीरज पांडे के पिता प्रकाश चंद पांडे ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर आरोपी छात्र नेता विकास सिजवाली के खिलाफ आईपीसी धारा 307, 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है इधर बताते चले कि आरोपी छात्र नेता ने सुबह ही अपने आप को सरेंडर कर दिया है जिसके बाद से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
बालिका वधू सीरियल से पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन