देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का दोपहर बाद ढाई बजे का स्वास्थ्य बुलेटिन आ गया है। आज प्रदेश में कुल 25 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए। जबकि 135 को विभिन्न चिकित्सालयों से डिस्चार्ज किया गया। आज पाजिटिव पाए गए केसों में बागेश्वर में दो, चमोली में एक, चंपावत में दो, देहराद दून में एक, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में एक, पौड़ी में चार, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में तीन और निजी लैब में एक सैंपल पाजिटिव पाया गया। यूएस नगर में प्राइवेट लैब से एक मरीज में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इस तरह प्रदेश में कोरोना पाजिटिव का कुल आंकड़ा 1380 जा पहुंचा है।
इनमें से अलग अलग चिकित्सालयों में 697 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
बागेश्वर में मुंबई से लौटे दो मरीजों के साथ यहां का कुल कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 35 हो गया है। चमोली में महाराष्ट्र से लौटा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस तरह चमोली जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हो गई है। चंपावत में दिल्ली से लौटे दो मरीजों के संक्रमित पाए जाने के साथ यहां का कुल आंकड़ा 48 हो गया है। देहराून में मुंबई से लौटा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस तरह देहरादून में 293 लोग पर कोरोना का संक्रमण हो चुका है। हरिद्वार जनपद में आज मुंबई से लौटे दो, दिल्ली से लौटे दो, हैदराबाद से लौटे दो, कर्नाटक से लौटा एक और एक ऐसे व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
इस प्रकार हरिद्वार में 143 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। नैनीताल में नई दिल्ली से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इस तरह नैनीताल में 322 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हें। पौड़ी में गाजियाबाद और महाराष्ट्र से लौटे दो दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इस प्रकार इस जिले में 47 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चके हैं। रुद्रप्रयाग में नई दिल्ली से लौटे दो लोग पाजिटिव पाए गए हैं यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है। टिहरी में महाराष्ट्र से लौटे तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार टिहरी में अब तक 124 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
आज प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों से 135 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। नैनीताल के 83, यूएस नगर के 17, अल्मोड़ा के दो, बागेश्वर के सात, चमोली के पांच, चंपावत के 20, हरिद्वार के एक मरीज है।
ताजा खबरों के लिए के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें!
Join Now