बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : कार में घुस गया विशाल सांप, घंटों चला रेस्क्यू, सर्प की मौत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां करबला के नजदीक खड़ी एक कार में अचानक एक विशाल सांप घुस जाने से अफरा—तफरी मच गई। संयोग से वाहन स्वामी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां करबला के नजदीक खड़ी एक कार में अचानक एक विशाल सांप घुस जाने से अफरा—तफरी मच गई। संयोग से वाहन स्वामी की कार में बैठने से पूर्व ही इस सांप पर नजर पड़ गई, नही तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को जिंदा पकड़ने के लिए घंटो रेस्क्यू आपरेशन चलाया, लेकिन दुर्भाग्य से सांप की जान नही बच सकी।

जानकारी के अनुसार आज सांय यहां करबला में सड़क किनारे खड़ी कार संख्या डीएल 2 एफ सीजी 0555 के नीचे एक छेद से भीतर की ओर एक काले रंग का विशाल सांप जा घुसा। यह संयोग की बात ही थी कि ठीक उसी वक्त वाहन स्वामी वहां पहुंच गये और उनकी नजर सांप पर पड़ गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई। इस बीच वन विभाग को सूचना दी गई।

जिसके बाद सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग से भुवन चंद्र व अन्य लोग पहुंच गये, लेकिन तब तक सांप वाहन के भीतर इस तरह से फंस चुका था कि उसे बाहर निकालना मुश्किल हो गया, दोपहर करीब 3.30 बजे के बाद से सांप को निकालने के प्रयास होते रहे। सांयकाल करीब 7 बजे सांप को निकाल लिया गया, लेकिन तब तक सर्प की मौत हो चुकी थी। उल्लेखनीय है कि अकसर बरसात के दिनों में सांप दिखाई देने की घटनाएं होती रहती हैं। यहां विभन्न मोहल्लों में भी कई लोगों ने सांप दिखने की शिकायत की है। बारिश का पानी सांप के बिलों में घुस जाने से यह कुछ समय के लिए बाहर आकर आश्रय तलाशने लगते हैं। करबला में स्थ्ति कार में सांप भी सम्भवत: अपनी सुर​क्षा के लिए घुसा था, लेकिन यह सांप कार के निचले हिस्से में इंजन व पहिये के पास फंस गया और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इधर वन दरोगा भुवन लाल ने बताया कि वह विभाग से विक्की के साथ मौके पर आये थे। यह सांप इंजन के भीतर दाखिल हो गया था, जिस कारण उसे बाहर निकालने में बहुत दिक्कत पेश आई। रेस्क्यू अभियान के दौरान उन्हें कार का बोनट भी काटना पड़ा। तब कहीं जाकर सांप बाहर निकला। दु:खद यह रहा कि सांप को बचाया नही जा सका


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *