रानीखेत : गैस सिलेंडर के दामों की वृद्धि पर कांग्रेस लाल, फूंका केंद्र सरकार का पुतला
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर निरंतर रसोई गैस सिलेंडर के दामों के विरोध में जिला व नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता शनिवार को गांधी चौक पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पुतला दहन से पूर्व हुई सभा में वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए तीखी निंदा की। नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले जनता से वायदा किया था कि वो रोजगार, महंगाई पर नियंत्रण करेगी लेकिन विफल रही। जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई तथा अन्य मुद्दों पर सदैव जनता के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने के लिए संकल्परत हैं। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक आक्रोश को व्यक्त किया। इस मौके पर महेश आर्या, गोपाल देव, प्रमोद पाल, महिपाल सिंह, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दकी, वसीम कुरैशी, एन०एस०यू०आई० अध्यक्ष कमल कुमार, हिमांशु नैनवाल, मोहम्मद शहनवाज़, पूर्व बी०डी०सी० मेंबर प्रकाश सिंह रावत, गोविन्द राम, दयाल राम, मोहम्मद सिराज आदि लोग मौजूद रहे।