Almora News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना जिला विकास प्राधिकरण—मनोज तिवारी, पूर्व विधायक प्रेसवार्ता में की प्राधिकरण समाप्त करने की वकालत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते अल्मोड़ा समेत पर्वतीय क्षेत्रों के हित में यह प्राधिकरण कदापि उचित नहीं है। सरकार को इसे समाप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।
आज यहां शिखर होटल के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि जब से जिला विकास प्राधिकरण लागू हुआ है, तब से लोग तमाम दिक्कतों से जूझ रहे हैं। यहां तक कि निजी भवन के निर्माण के लिए प्राधिकरण के चक्कर में लोन तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से इसे स्थगित किया है, तब से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक विषमता के कारण यह प्राधिकरण व्यवहारिक है ही नहीं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह तत्काल इस प्राधिकरण से पर्वतीय क्षेत्र को मुक्त करे और नगर पालिका अल्मोड़ा समेत अन्य पालिकाओं को भवनों के मानचित्र पास कराने का अधिकार प्रदान करे। श्री तिवारी ने कहा कि उप नेता करन माहरा ने नियम—58 के तहत सदन में इस मसले पर पूर्व में चर्चा की। इसके बाद प्रवर समिति बनी और समिति ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी, लेकिन लंबा वक्त गुजर जाने के बाद समिति की रिपोर्ट लागू होना तो दूर सार्वजनिक तक नहीं हो सकी। उन्होंने समिति की रिपोर्ट को आगामी विधासनसभा सत्र में सार्वजनिक करने की भी मांग की। उन्होंने साफ कहा कि जिला विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
निकायों को कमजोर कर रही सरकार
प्रेसवार्ता के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि 74वें संविधान संशोधन में निकायों को मजबूती देने की बात कही गई है, लेकिन इसके उलट प्रदेश सरकार निकायों को कमजोर करने पर तुली है। जिला विकास प्राधिकरण भी निकायों को कमजोर करने का एक हथियार सा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पहाड़ हितैषी है, तो उसे तत्काल पूरी तरह पर्वतीय क्षेत्रों में प्राधिकरण को समाप्त करना चाहिए और पालिका अधिनियम 1916 के प्रावधानों के तहत मानचित्र पास कराने का अधिकार पालिकाओं को प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण समाप्त होने और नक्शा पास कराने का अधिकार मिलने से पर्वतीय क्षेत्र की नगरपालिकाओं की आय बढ़ेगी और आम जनता को कम खर्चे में सुविधा मिलेगी। दूसरी ओर सरकार पर भी आर्थिक बोझ कम पड़ेगा।
भाजपा सरकार फेल—जरिता
प्रेसवार्ता में क्षेत्र के दौरे पर आई कांग्रेस की उत्तराखंड मीडिया कॉर्डिनेटर ज़रिता लैतफलांग भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने पृथक से पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि भाजपा के प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इसकी विफलता के सच्चाई को कांग्रेस जनता तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा भाजपा सरकार से त्रस्त होकर जनता अब कांग्रेस को विकल्प मानकर चल रही है। उन्होंने कहा जल्द ही खटीमा से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा निकलने वाली है। उन्होंने सभी से इस यात्रा को सफल बनाने की अपील भी की।
इस मौके पर अर्बन बैंक के चेयरमैन आनंद सिंह बगडवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, बीना जोशी, प्रीत ग्रोवर, संजय दुर्गापाल आदि कई कांग्रेसजन शामिल रहे।