AlmoraUttarakhand
Almora : एसडीएम कार्यालय भनोली में कार्यरत पेशकार योगेश तिवारी का डीएम कार्यालय अल्मोड़ा के लिए स्थानान्तरण, व्यापार मंडल ने दी विदाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
तहसील भनोली में उपजिलाधिकारी कार्यालय में तैनात पेशकार योगेश तिवारी का जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा स्थानांतरण हो गया है। व्यापार मंडल की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। वक्ताओं ने कहा कि तिवारी का कार्यकाल भनोली तहसील में अत्यंत सराहनीय रहा। उन्होंने हमेशा अपने कार्यों में तत्पर रहकर विभाग को सेवाएं प्रदान की व हमेशा आम जन मानस को सुविधा पहुंचाने का कार्य किया। व्यापार मंडल पनुवानौला द्वारा तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहता, मनीष नेगी, रवि बनौला, विनोद वर्मा, किरन विनवाल, दीपक सुयाल, विहारी नंदन बहुगुणा, हेमन्त साह, नीरज जोशी, मधुसूदन विनवाल, कुंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह, दिगम्बर सुयाल आदि मौजूद रहे।