HomeUttar Pradeshबरेली : पूर्वोत्तर रेलवे ने मनाया विश्व स्कार्फ दिवस

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे ने मनाया विश्व स्कार्फ दिवस

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर के तत्वावधान में रविवार को विश्व स्कार्फ दिवस का आयोजन स्काउट कुटीर रोड न. 4 इज्जतनगर में कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया।

इस अवसर पर जिला संघ के सुभाष, भगत सिंह, नेहरू, कमला नेहरू, लक्ष्मीबाई, मीरा बाई, विजय लक्ष्मी ग्रुप के स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आर पी बिसरिया (सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) ने स्काउट ध्वजारोहण कर किया। तदुपरांत जिला संगठन आयुक्त/स्काउट अनिल सेठ ने उपस्थित सदस्यों को स्काउट गाइड नियम व प्रतिज्ञा दोहराई।

इसके बाद जिला सचिव विपिन सोलंकी के द्वारा स्काउट्स गाइड्स से आपस में एक्सचेंज कर पहनवाये गए। अंत में वर्ड स्कार्फ डे के महत्व की जानकारी व समाज को स्काउट गाइड संस्था के महत्व के बारे में मुश्ताक अली जिला प्रशिक्षण आयुक्त/स्काउट के द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर कुसुम राणा, राहुल कश्यप, दीप्ति वाष्की, रितिक कुमार, प्रशांत तिवारी, दीपक राणा, सूर्य प्रकाश, साक्षी बोरा, शालिनी सक्सेना इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर जिला आयुक्त/स्काउट व वरिष्ठ मंडल वित्त अधिकारी अमित गोयल ने जिला संघ के समस्त स्काउट गाइड पदाधिकारी, कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, लीडर्स को विश्व स्कार्फ डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Crime News : कुख्यात Gangster संदीप काला जठेड़ी सलाखों के पीछे, 07 लाख का इनामी बदमाश काला राणा बना डॉन ! Bangkok से India में चला रहा जुर्म का साम्राज्य, पढ़िये कैसे आया नाम सुर्खियों में….

उत्तराखंड मौसम अपडेट : 5 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments