सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
नगर के गोरापड़ाव क्षेत्र की गौला नदी में मिले सड़े—गले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जहां उसके परिजनों ने आकर उसकी पहचान की। यह वही युवक है जो गत 24 जुलाई को नदी में नहाते वक्त बह गया था और रेस्क्यू टीम उसे ढूंढ नही पायी थी।
ज्ञात रहे कि आज बृहस्पतिवार को गोरापड़ाव गौला नदी में एक शव उतराता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे और शव को जानवर नोचने में लगे हुए थे। पूर्व ग्राम प्रधान गोरापड़ाव हल्द्वानी दरबान सिंह द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस टीम गोरापड़ाव गेट के पास गौला नदी के मुहाने पर पहुंची। वहां पाया गया कि एक शव सड़ी—गली हालत में पड़ा है, जो सम्भवत: ऊपर से नदी के बहाव में बह के आया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
हल्द्वानी ब्रेकिंग : शहर के स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी, तीन पर हुई कार्रवाई
मृतक की शिनाख्त बृजस्पतिवार को कासिम पुत्र अली हसन मन्सूरी, निवासी आवास विकास, हल्द्वानी के रूप में हुई है। यह युवक 24 जुलाई को भीमताल के निकटवर्ती जमरानी के अमृतपुर स्थित डहरा में दोस्तों संग पिकनिक मनाने गया था। जहां नहाते वक्त शाम करीब 5 बजे डूबने के बाद नदी की तेज धारा के साथ बहकर लापता हो गया था। इसकी तलाश में भीमताल पुलिस और एसडीआरफ द्वारा की जा रही थी। आज उसके परिजनों ने इसकी पहचान की है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
क्राइम न्यूज़ : एक तरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने मां के सामने ही काट दिया छात्रा का गला