Almora Breaking: 80 हजार कीमत की स्मैक के साथ फिर दबोचा एक युवक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानशे के धंधेबाजों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एसओजी की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को 80 हजार…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नशे के धंधेबाजों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एसओजी की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को 80 हजार रुपये की स्मैक के साथ दबोचा है। जो निकटवर्ती चैसली में पकड़ा गया। पुलिस देख उसने भागने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सका।

एसओजी अल्मोड़ा की सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने निकटवर्ती लोधिया के समीप चैसली में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे क्वारब की ओर से चोकिंग की। इसी बीच क्वारब की तरफ से एक युवक आ रहा था, लेकिन पुलिस को देख व मुड़कर भागने लगा। इससे पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 08.09 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 80,900 रुपए बताई गई है। उसके पास से एक इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी 25 वर्षीय युवक प्रभांशु कपिल पुत्र स्व. नवीन चन्द्र कपिल, निवासी सिमायल, पोस्ट दियारी मुक्तेश्वर, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल का गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली अल्मोड़ा में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। एसओजी प्रभारी सुनील धानक के अनुसार आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया है कि वह स्मैक हल्द्वानी से खरीदकर लाया था, जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेच रहा था। पुलिस टीम में धारानौला चैकी प्रभारी गंगा राम सिंह गोला, आरक्षी राकेश भट्ट व वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *