देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक अध्यापक यानी एल.टी. भर्ती की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर सहायक अध्यापक के लिखित परीक्षा कार्यक्रम मिला जायेगा। देखें लिखित परीक्षा का कार्यक्रम :
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 8 अगस्त, 2021 को पदनाम सहायक अध्यापक (एल.टी.), के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसका Shift wise परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
परीक्षा तिथि व पाली/समय
सहायक अध्यापक के पदों पर दिनांक 8 अगस्त, 2021 को दो पालियों में ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी। प्रथम पाली ( प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य ) द्वितीय पाली (अपराह्न 2.00 बजे से सांय 4.00 बजे के मध्य) होगी।
क्राइम न्यूज़ : यहां घर में मिली महिला और 3 बच्चों की लाश, पति पर हत्या का मामला दर्ज
कुछ स्थानों पर समुचित परीक्षा केन्द्र उपलब्ध न होने के कारण अभ्यर्थियों को निकटवर्ती स्थान पर परीक्षा केन्द्र का विकल्प दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार करना संभव नहीं हो सकेगा। एक अभ्यार्थी एक ही विषय में परीक्षा दे सकेगा।
नोट : अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र जारी किये जायेंगे जिसमें परीक्षा केन्द्र, परीक्षा समय तथा अन्य दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में निर्धारित तिथि शिफ्ट (पाली) व परीक्षा केन्द्र को भली भांति चेक कर परीक्षा हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
उत्तराखंड : यहां तीन वर्षीय मासूम बहा नदी में, मां का रो-रोकर बुरा हाल, रेस्क्यू अभियान जारी